Friday, November 14, 2025

National

spot_img

बाड़मेर गढ़ से निकली पथ प्रेरणा यात्रा

पारंपरिक वेश-भूषा में हुआ स्वागतअसत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक पर्व विजयादशमी (दशहरा) के अवसर पर सोमवार को बाड़मेर गढ़ से भव्य पथ प्रेरणा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व बाड़मेर राजपरिवार के मुख्य रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने किया।गढ़ स्थित नागाणा राय मंदिर में शस्त्र पूजन के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। इसके बाद शोभायात्रा बाड़मेर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई प्रमुख बाजारों से गुजरकर रानी रूपादे संस्थान तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।

Oplus_131072

यात्रा में पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा, साफा और तलवार धारण किए हुए लोगों ने भाग लिया। आगे का दल घोड़ों पर सवार रहा जबकि शेष श्रद्धालु पैदल पथ पर शांतिपूर्ण ढंग से यात्रा में शामिल हुए।इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इनमें शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेगवाल, भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा और भाजपा जिलाध्यक्ष अन्त राम विश्नोई शामिल थे।

International

spot_img

बाड़मेर गढ़ से निकली पथ प्रेरणा यात्रा

पारंपरिक वेश-भूषा में हुआ स्वागतअसत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक पर्व विजयादशमी (दशहरा) के अवसर पर सोमवार को बाड़मेर गढ़ से भव्य पथ प्रेरणा यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व बाड़मेर राजपरिवार के मुख्य रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने किया।गढ़ स्थित नागाणा राय मंदिर में शस्त्र पूजन के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। इसके बाद शोभायात्रा बाड़मेर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई प्रमुख बाजारों से गुजरकर रानी रूपादे संस्थान तक पहुंची। इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।

Oplus_131072

यात्रा में पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा, साफा और तलवार धारण किए हुए लोगों ने भाग लिया। आगे का दल घोड़ों पर सवार रहा जबकि शेष श्रद्धालु पैदल पथ पर शांतिपूर्ण ढंग से यात्रा में शामिल हुए।इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इनमें शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, चौहटन विधायक आदूराम मेगवाल, भाजपा नेता स्वरूप सिंह खारा और भाजपा जिलाध्यक्ष अन्त राम विश्नोई शामिल थे।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES