संवाददाता : पुखराज पंड्या
बाड़मेर, डेढ़ महीने पहले जांच में 6 गोवंश में लंपी स्किन रोग की पुष्टि हो गई थी, लेकिन पशुपालन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।नतीजा — अब तक 600 से ज्यादा गोवंश की मौत और 2200 से अधिक संक्रमित।विभाग सिर्फ 165 केस और शून्य मौत दिखा रहा है, जबकि ज़मीनी हालात बिल्कुल अलग हैं।गोशालाओं में बीमार गोवंश तड़प रहे हैं, इलाज अधूरा है, और रोकथाम के उपाय कागजों तक सीमित हैं।बाड़मेर में लंपी का पुराना वैरिएंट तेजी से फैल रहा है, लेकिन विभाग की लापरवाही ने हालात और बिगाड़ दिए।




