संवाददाता: राजेश उपाध्याय
भैसोला, दौत्रिया मैं भारतीय डाक सेवा जन सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में घोर लापरवाही बरती जा रही है यहा दौत्रिया मैं किराए से मकान ले रखा है | डाक सेवा संचालन के लिए लेकिन वह शोपीस बना हुआ है क्योंकि डाक सेवा बदनावर से संचालन किया जा रहा है जहां लोगों को काफी दिक्कत है और परेशानी आती है डाक सेवा से लोग काफी निर्भर रहते हैं जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, सुकन्या खाता, अन्य बहुत सारी सेवाएं डाक द्वारा ही प्राप्त होती है जो सारी सेवा चरमराई गई है ग्रामीण क्षेत्र में समय पर नहीं तो आधार कार्ड मिल रहा है और नहीं पैन कार्ड मिल रहा है | पिछले दो महा से परेशान ग्रामीण अंबाराम पिता सुखराम ग्राम डोलीकुआ,दौत्रिया वाला परेशान हो रहा है क्योंकि शासकीय लाभ लेने के लिए पैन कार्ड आधार कार्ड बहुत अनिवार्य है ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में सही समय पर डाक सेवा नहीं मिलना सवाल खड़ा कर रही है पहले यही दौत्रिया से बोरदा,बौरदी, भरभुजी, झीकली,खाक रोड,बागपाड़ा,मणासा, खोकरी, बखतपुरा,हाडियाकुडिया,खेड़ा,बोरिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में डाक सेवा वितरित होती थी जो दौत्रिया से संचालित होती थी और सही समय सीमा पर पहुंच जाती थी जो कि अब बदनावर से संचालित होने पर काफी परेशानी हो रही है ग्रामीणों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की जावे |




