सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 8 नवंबर। मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजीमेंट के सेवारत, भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा दिवंगत सैनिकों के आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु रेजीमेंटल रिकॉर्ड द्वारा संचालित ‘निरंतर मिलाप कार्यक्रम’ के अंतर्गत शनिवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, झुंझुनू में विशेष शिविर आयोजित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल अनिल कुमार पूनिया ने बताया कि मैकेनाईज्ड इन्फैन्ट्री रेजीमेंट के भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की समस्याओं के निवारण हेतु मैकेनाईज्ड इन्फैन्ट्री रिकार्ड द्वारा निरंतर मिलाप मुहीम चलाई गई।
लेफ्टिनेंट जनरल पी०एस० शेखावत, पीवीएसएम, एवीएसएम, सेना मेडल, कर्नल ऑफ द रेजीमेंट द्वारा मैकेनाईज्ड इन्फैन्ट्री सेंटर एवं स्कूल, अहिल्यानगर से “निरंतर मिलाप टीम” को रवाना किया गया था। यह टीम 08 नवम्बर को झुंझनू पहुँची।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वाधान में रिकार्ड ऑफिस मैकेनाईज्ड इन्फैन्ट्री रेजीमेंट के प्रतिनिधियों द्वारा भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए जिला स्तर पर “मिशन निरंतर मिलाप” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारी संख्या में रेजीमेंट के भूतपूर्व सैनिकों/ वीर नारियों एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया और प्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पेंशन संबंधी समस्याएँ साझा कीं। रिकार्ड मिलाप टीम के प्रतिनिधियों द्वारा भूतपूर्व सैनिकों / वीर नारियों एवं उनके आश्रितों द्वारा साझा की गई समस्याओं का समाधान किया गया। सेन्टर कामण्डेंट ब्रिगेडियर पी सुनील कुमार, सेना मेडल व चीफ रिकार्ड आफीसर लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार के मार्ग दर्शन में यह मिलाप टीम देश के विभिन्न जिलों में “निरंतर मिलाप” कार्यक्रम चला कर उनके घर पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही है। यह “निरंतर मिलाप” कार्यक्रम पूरे देशभर में अगले एक साल तक जारी रहेगा।




