सुरेश सैनी
झुंझुनूं,11नवंबर। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के द्वारा जिलें में CSR योजनान्तर्गत पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के तहत 13 नवम्बर को सुबह 9:30 बजे से सायं 04 बजे तक शिविर का आयोजन कार्यालय पंचायत समिति परिसर मण्डावा में किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुनिता धायल ने बताया कि शिविर में एलिम्को टीम द्वारा सहायक उपकरणों के लिए पात्र लोगो का चयन किया जाएगा। शिविर में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को व्हील चैयर, कमर एवं हाथ-पैर के पट्टे, बैल्ट, वॉकर, वाकिंग स्टिक, चश्मा, दांत, श्रवण यंत्र, कमोड युक्त व्हील चैयर इत्यादि आवश्यक उपकरणों के लिए वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हीकरण किया जाएगा एवं शिविर में दिव्यांगजनों के लिए एडिप योजना के तहत 60 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों के लिए मोटराईज्ड ट्राईसाइकल, सीपी चैयर, दृष्टि बाधितों हेतु स्मार्ट फोन, स्मार्ट केन एवं सुनने में असक्षम दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र इत्यादि उपकरणों हेतु दिव्यांगजनों चिन्हीकरण किया जाएगा। शिविर में लाभान्वित होने के लिए वृद्धजनों को आधार कार्ड (60 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के वृद्धजन) एवं वृद्धावस्था पेंशन प्रमाण पत्र/आय प्रमाण पत्र एवं 02 फोटो तथा दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड, दिव्यांग पेंशन प्रमाण पत्र/आय प्रमाण पत्र एवं 02 फोटो सम्बन्धित दस्तावेज साथ लेकर आने होंगे।




