संवाददाता : पुखराज पंड्या
सांचौर। चितलवाना पुलिस ने दुष्कर्म प्रयास के मामले में वांछित आरोपी अणदाराम उर्फ अमृत सुथार (27 वर्ष), निवासी हनुमानपुरा डावल, जिला जालोर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी ने जॉब कार्ड बनवाने के बहाने महिला के फोटो मोबाइल में सेव कर उन्हें छेड़छाड़ कर अश्लील सामग्री में बदल दिया। बाद में उसने वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म का प्रयास किया।
इस पर मुकदमा संख्या 134/2025 धारा 341, 354, 376/511, 509 IPC एवं 67A IT Act में दर्ज किया गया था। गोपनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है।




