संवाददाता कमलेश यादव
प्रतापगढ़, बीजेपी एक मुख्य चेहरे की आज कमी हो गई। प्रतापगढ़ से चार बार रह चुके विधायक और मंत्री श्रीमान नंदलाल जी मीणा का निधन हो गया। प्रतापगढ़ अंबा माता स्थित निजी आवाज से कल सुबह 11:00 बजे नंदलाल मीणा जी की अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।
नंदलाल जी मीणा का निधन अहमदाबाद मैं चिकित्सा के दौरान हुआ है उनकी तबीयत बिगड़ जाने के कारण उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया था रिकवरी ना होने के कारण नंदलाल जी ने देह त्याग कर दिया।नंदलाल जी ने अपने जीवन काल में जनता की सेवा में अपना पूरा समय दिया। इन्होंने अपने जीवन काल में अपने चुनाव क्षेत्र से चार बार विधायक सीट हासिल की और मंत्री भी रह चुके हैं। नंदलाल जी के जाने से आमजन में गम का माहौल छा गया।




