संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू व श्री हरिसिंह धायल RPS वृताधिकारी वृत ग्रामीण झुझुनू के मार्गदर्शन में श्री ओमप्रकाश स.उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनूरी द्वारा गठित टीम द्वारा रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी के आरोपी विजयपाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है ।
दिनांक 17.06.2025 को परिवादी श्री दिनेश कुमार पुत्र श्री दयानन्द सिंह उम्र 30 साल जाति जाट निवासी हंसासरी ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर धोखा करने की नियत से देवीसिंह व विजयपाल ने 15 लाख 20 हजार रूपये की राशी हड़प ली एवं फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाखड़ी की इत्यादि पर प्रकरण संख्या दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की गिरफतारी हेतु टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा संभावित स्थानों पर निरंतर दबिश दी गई। मुखबीर खास व टीम के भरसक प्रयास से मुल्जिम विजयपाल पुत्र श्री गोपीचन्द जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी झाड़ेवा पुलिस थाना बलारा जिला सीकर को दिनांक 15.10.2025 को गिरफ्तार किया गया ।




