विजय द्विवेदी
सरदारपुर -0धार जिले के सरदारपुर तहसील के अंतर्गत संकुल केंद्र राजोद जिसमें शासकीय कन्या हा स्कूल राजोद द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्माणादिन शासकीय प्राथमिक विद्यालय देवीखेड़ा जो आज अचानक समय 3:00 बजे देखा गया कि प्राथमिक विद्यालय देवीखेड़ा समस्त स्टाफ स्कूल पर समय के पूर्व ही तालाबंदी कर गायब हो चुके हैं जिसका सीधा प्रभाव बच्चों की भविष्य पर होगा ,आज नजदीकी नवंबर- दिसंबर माह में अर्धवार्षिक परीक्षा शासन के निर्देशानुसार होना तय है जिसके चलते ऐसी हालत में बच्चों के साथ धोखा किया जा रहा है शिक्षक गण अपनी जवाबदारी से गायब हो रहे हैं जिसका जिम्मेदार कौन है
इनका कहना….
मैं आज अवकाश पर हूं और मैं दिखाता हूं कि स्कूल बंद किस कारण से हैं मुझे इसकी कोई सूचना नहीं है




