संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन तथा श्री विकास धींधवाल आरपीएस, वृताधिकारी वृत चिड़ावा के सुपरविजन में श्री धर्मेन्द्र कुमार पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सूरजगढ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चौकी पिलोद मे सरकारी गाडी का शिशा तोडने तथा पुलिस के साथ मारपीट के आरोपी भवानी सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:- दिनांक 18.08.2025 को श्री राजकुमार पुत्र श्री रामेश्वरलाल जाति जाट उम्र 49 साल निवासी सैदपुर थाना सिंघाना हाल HC 44 चौकी पिलोद ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि कल दिनांक 17.08.2025 को समय करीब 11.15 पीएम पर एक सफेद रंग की गाडी तेज गति से चलाकर लाया व चौकी परिसर में घुसा दिया इस बाबत तेज रफ्तार में चौकी में गाडी घुसाने के लिये सुरेन्द्र चालक कानि द्वारा पूछा गया तो उक्त अर्टिगा गाडी बिना नम्बरी के चालक ने कहा कि आपको क्या समस्या हो गई हम तो गाडी ऐसे ही चलाते है । इस पर सुरेन्द्र कानि 266 द्वारा गाडी बन्द करने के लिये कहा गया तो चालक गाडी को तेज गति से आगे पीछे करने लग गया तो सुरेन्द्र कानि ने सुरक्षा के लिहाज से गाडी की चाबी को घुमाकर गाडी बन्द करने प्रयास किया तो गाडी के चालक ने आवेश में आकर सुरेन्द्र कानि की टी सर्ट पकड ली तथा हाथा पाई करने लगा इतने में मन् राजकुमार एचसी 44 तथा राजेश कानि 493 दौडकर आये तथा चालक के बगल में बैठा एक शख्स गाडी से नीचे उतरा तथा उतरते ही परिसर में खडी सरकारी गाडी के पीछे के कांच पर एक लठ की मारी जिससे सरकारी गाडी का कांच टूट गया तथा कांच तौडने वाला शख्स वहां से भाग गया तथा चालक को गाडी से नीचे उतारने लगे तो चालक ने राजेश कानि 493 के पैर पर गाडी चढाने का प्रयास किया जिससे राजेश कानि के दाहिने पैर के अंगुठे में चोट लगी उसके पश्चात मन् एचसी जाप्ता ने मिलकर चालक को गाडी से नीचे उतारा तथा नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम विकास श्योराण पुत्र शुक्लसिंह जाति जाट उम्र 28 साल निवासी हंसास कला पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी होना बताया सरकारी गाडी का कांच तौडकर भागने वाले शख्स नाम पता पूछा तो उसका नाम भवानीसिंह पुत्र बाबूसिंह जाति राजपूत होना बताया। इत्यादि रिपोर्ट पर अभियोग पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही विवरण – घटना की गम्भीरता को देखते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी हेतू
टीम का गठन किया गया। गटित टीम द्वारा एकत्रित आसुचना एवं साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी भवानीसिह को गिरफ्तार किया गया। पूर्व मे प्रकरण में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेसी करवाया जा चुका है।
गठित टीम:-
- धर्मेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सुरजगढ।
- श्री रघुवीर सिह सउनि. पुलिस थाना सुरजगढ।
- श्री महेश कुमार कानि. 1436 पुलिस थाना सुरजगढ:- विशेष भुमिका।
- श्री मदनलाल कानि. 778 पुलिस थाना सुरजगढ।
- श्री राजेश कुमार कानि. 493 पुलिस थाना सुरजगढ।
गिरफ्तार मुल्जिम – भवानी सिंह पुत्र बाबुसिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी पिलोद थाना सुरजगढ जिला झुन्झुनू ।




