संवाददाता : अकलीम अहमद
अमेठी। जिले के कमरौली थाना क्षेत्र से दो सिपाहियों द्वारा यूपी पुलिस की छवि धूमिल करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि शादी के लिए सूखे आम का पेड़ काटना एक युवक को भारी पड़ गया।
पीड़ित युवक ने बताया कि हल्का सिपाही कुंवर सिंह और उपेंद्र सिंह ने उससे ₹2000 रुपये लेकर मामला निपटाने का आश्वासन दिया, लेकिन इसके बाद भी दोनों सिपाहियों ने उसे घर से उठाकर थाने ले गए और बुरी तरह मारपीट की।
विकासखंड के ग्रामीणों का कहना है कि जगदीशपुर व कमरौली के कुछ पुलिसकर्मी आए दिन मामूली बातों में भी वसूली करते हैं, जिससे आम जनता में आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, वहीं इस घटना से यूपी पुलिस की स्वच्छ छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं।




