Friday, November 14, 2025

National

spot_img

01 देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतूस व एक खाली केस सहित आरोपीगण गिरफ्तार

संवाददाता : सुरेश सैनी

दिनांक 22.10.2025 सूरजगढ़ को दौराने एचएस चैकिंग जरिये मुखबीर खास ईत्तला मिली की एचएस आकाश ऊर्फ शुटर व एक अन्य लडका बजाज पल्सर मोटरसाईकिल से ढाणी श्यामा से दोबडा की तरफ आ रहे है। ईत्तला पर रवाना होकर मिठिया जोहडी दोबडा पहुचा तो एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आते दिखाई दिये जिनको हमराह जाप्ता की मदद से रोककर थाना हाजा के एचएस आकाश उर्फ सुटर पुत्र रामसिंह जाति नाई उम्र 23 साल निवासी दोबडा पुलिस थाना सूरजगढ को चैक किया गया तो उसके पास एक देशी कट्टा मिला तथा शख्स राहुल पंघाल पुत्र मुकेश कुमार जाति जाट उम्र 23 साल निवासी श्योसिंहपुरा पुलिस थाना पिलानी को के पास 02 जिन्दा कारतूस व 01 खाली कारतुस मिला। जिनको अपने कब्जे में हथियार व कारतूस रखने बाबत लाइसेंस व परमिट पूछा तो उसने अपने पास कोई लाईसेंस व परमिट नहीं होना बताया। मोटरसाईकिल नम्बर एचआर 18 ई 9893 को जप्त किया गया। मुलजिमान आकाश ऊर्फ शुटर व राहुल पंघाल को गिरफ्तार किया जाकर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। अवैध हथियार व कारतूस के संबंध मे आरोपीगणो से गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

International

spot_img

01 देशी कट्टा मय 02 जिन्दा कारतूस व एक खाली केस सहित आरोपीगण गिरफ्तार

संवाददाता : सुरेश सैनी

दिनांक 22.10.2025 सूरजगढ़ को दौराने एचएस चैकिंग जरिये मुखबीर खास ईत्तला मिली की एचएस आकाश ऊर्फ शुटर व एक अन्य लडका बजाज पल्सर मोटरसाईकिल से ढाणी श्यामा से दोबडा की तरफ आ रहे है। ईत्तला पर रवाना होकर मिठिया जोहडी दोबडा पहुचा तो एक मोटरसाईकिल पर दो लडके आते दिखाई दिये जिनको हमराह जाप्ता की मदद से रोककर थाना हाजा के एचएस आकाश उर्फ सुटर पुत्र रामसिंह जाति नाई उम्र 23 साल निवासी दोबडा पुलिस थाना सूरजगढ को चैक किया गया तो उसके पास एक देशी कट्टा मिला तथा शख्स राहुल पंघाल पुत्र मुकेश कुमार जाति जाट उम्र 23 साल निवासी श्योसिंहपुरा पुलिस थाना पिलानी को के पास 02 जिन्दा कारतूस व 01 खाली कारतुस मिला। जिनको अपने कब्जे में हथियार व कारतूस रखने बाबत लाइसेंस व परमिट पूछा तो उसने अपने पास कोई लाईसेंस व परमिट नहीं होना बताया। मोटरसाईकिल नम्बर एचआर 18 ई 9893 को जप्त किया गया। मुलजिमान आकाश ऊर्फ शुटर व राहुल पंघाल को गिरफ्तार किया जाकर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। अवैध हथियार व कारतूस के संबंध मे आरोपीगणो से गहन अनुसंधान किया जा रहा है।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES