संवाददाता : सुरेश सैनी
सूरजगढ़, दिनांक 06.11.2015 को परिवादी श्री सुरेन्द्र सिह पुत्र होशियार सिह जाति जाट निवासी वार्ड न. 13 सुरजगढ का इस्तगासा न्यायलय से इस आशय का प्राप्त हुआ कि आरोपीगण द्वारा परिवादी को नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखाधडी करके 4,24,000 रूपये हडप लिये। इत्यादि इस्तगासा पर अभियोग पंजीबद्व किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
दौराने अनुसंधान आरोपी राजेन्द्र सिह के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्रकरण मे आरोपी राजेन्द्र सिह जो वक्त घटना से फरार चल रहा था। जिसका टीम द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था। उक्त आरोपी के खिलाफ न्यायालय से धारा 299 सीआरपीसी मे वारन्ट जारी किया गया जिसको मुखबीर खास की सूचना पर रा आरोपी को उसके ग्राम जसरासर थाना रतननगर जिला चुरू से गिरफ्तार किया गया।




