Friday, November 14, 2025

National

spot_img

53 हज़ार नकद, 22 डायरियां और 5 मोबाइल बरामद — जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा

विजय द्विवेदी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मयंक अवस्थी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय घार पारुल बेलापुरकर के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में अवैध कुंआ सट्टा प्रतिबंधित कर जुआरी, सटोरियों की धरपकड़ कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जिसके बुधवार को श्रीमान SDOP महोदय बदनावर श्री अरविन्दसिंह तोमर के निर्देशन में कानवन थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत की टीम द्वारा धार फाटा माकनी में दबिश देकर आरोपी (1) रितेश भट्टा पिता गोविन्द भट्टा निवासी ग्राम माकनी थाना कानवन, (2) दीपक पिता अमृतलाल पांचाल निवासी माकनी थाना कानवन, (3) प्रदीप पिता मोहनदास बैरागी निवासी ग्राम माकनी थाना कानवन (4) विनेश पिता करणसिंह बागरी निवासी माकनी थाना कानवन जिला धार की धर पकड़ कर अवैध सट्टा खेलने के प्रकरण में गिरफ्तार कर नगद 53,390 रुपये सट्टा रकम, 22 सट्टा डायरिया एवं कुल 5 मोबाईल जिसमे 4 वीवो कम्पनी एवं आईफोन कम्पनी का किमती 1,80,000 रुपये के जप्त किये गये। थाना प्रभारी गगन हनवत एवं उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार थाना क्षेत्र में जुआरी, सटोरियों की धरपकड़ कर उक्त गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है, उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

International

spot_img

53 हज़ार नकद, 22 डायरियां और 5 मोबाइल बरामद — जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा

विजय द्विवेदी

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मयंक अवस्थी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय घार पारुल बेलापुरकर के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में अवैध कुंआ सट्टा प्रतिबंधित कर जुआरी, सटोरियों की धरपकड़ कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

जिसके बुधवार को श्रीमान SDOP महोदय बदनावर श्री अरविन्दसिंह तोमर के निर्देशन में कानवन थाना प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत की टीम द्वारा धार फाटा माकनी में दबिश देकर आरोपी (1) रितेश भट्टा पिता गोविन्द भट्टा निवासी ग्राम माकनी थाना कानवन, (2) दीपक पिता अमृतलाल पांचाल निवासी माकनी थाना कानवन, (3) प्रदीप पिता मोहनदास बैरागी निवासी ग्राम माकनी थाना कानवन (4) विनेश पिता करणसिंह बागरी निवासी माकनी थाना कानवन जिला धार की धर पकड़ कर अवैध सट्टा खेलने के प्रकरण में गिरफ्तार कर नगद 53,390 रुपये सट्टा रकम, 22 सट्टा डायरिया एवं कुल 5 मोबाईल जिसमे 4 वीवो कम्पनी एवं आईफोन कम्पनी का किमती 1,80,000 रुपये के जप्त किये गये। थाना प्रभारी गगन हनवत एवं उनकी टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में लगातार थाना क्षेत्र में जुआरी, सटोरियों की धरपकड़ कर उक्त गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने की कार्यवाही की जा रही है, उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES