संवाददाता : सुरेश सैनी
दिनांक 26.10.2025 को थानाधिकारी श्री सीताराम उ.नि. मय जाप्ता के लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही तथा नाकाबन्दी हेतु थाना से रवाना होकर बुहाना मोड नजदीक नारनौल- सिंघाना रोड पर पहुंचकर आने – जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी। दौराने चैकिंग नारनौल की तरफ से एक शख्स अपनी पीठ पर प्लास्टिक कट्टा लटकाये पैदल – पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जो नाकाबन्दी कर रहे पुलिस जाब्ता को देखकर अपने कब्जे वाले प्लास्टिक के कट्टे को छुपाकर पुलिस से बचता वापस मुड़कर तेजी से पैदल – पैदल नारनौल की तरफ जाने लगा। जिस पर शक होने पर रोका जाकर पुछताछ की गई तो अपने कब्जे वाली प्लास्टिक के कटटे में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना बताया तथा अपना नाम कुम्माराम पुत्र श्री मालीराम जाति ब्राहम्ण उम्र 68 साल निवासी वार्ड नंबर 21, शिव कॉलोनी कस्बा सिंघाना का होना बताया। उक्त शक्स को अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने बाबत लाईसेस/अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा तो अपने पास गांजा रखने के बारे में किसी प्रकार का लाईसेंस/अनुज्ञा पत्र नही होना बताया, जिस पर शख्स कुम्माराम के कब्जे में प्लास्टिक की कटटे में मिले कुल 07.288 किलोग्राम (प्लास्टिक कट्टे सहित वजन) अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त किया गया तथा शक्स कुम्माराम को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया। आरोपी कुम्माराम से गहनता से अनुसंधान जारी है।




