सुरेश सैनी
दिनांक 13-11-2025 को श्रीमती परम ज्योति आईपीएस महोदया महानिरीक्षक पुलिस (अपराध) राजस्थान, जयपुर द्वारा पुलिस थाना सदर झुन्झुनू एवं वृत कार्यालय झुन्झुनूं ग्रामीण का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति, पंजीयन रजिस्टर, मालखाना का रखरखाव, शस्त्रागार, सरकारी वाहन, साफ-सफाई, कार्यप्रणाली, अनुशासन व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की प्रगति, सामुदायिक पुलिसिंग और कर्मचारियों के आवास/कल्याण का मूल्यांकन किया गया।
महानिरीक्षक पुलिस महोदया ने आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण, महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशील व्यवहार, लंबित मामलों के जल्द निस्तारण, महिला एवं कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराधों पर विशेष ध्यान देने तथा साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही थानाधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारियों को जनसंपर्क बढ़ाने, थाने में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ संवेदनशील व्यवहार रखने तथा गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री देवेंद्र सिंह राजावत RPS, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक QIDT श्री फूलचंद मीणा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिकाउ श्री हेमंत कुमार आरपीएस सहित संबंधित पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
झुन्झुनूं पुलिस द्वारा महानिरीक्षक पुलिस महोदया के दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए जनसेवा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।




