Friday, November 14, 2025

National

spot_img

आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुये कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतू सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया

संवाददाता : सुरेश सैनी

बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री विकास धींधवाल RPS वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन में श्रीमती सन्तोष उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुये कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतू सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक की मिटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों को आपसी भाईचारा से रहकर त्यौहार मनाने की अपील की गई। सीएलजी सदस्यों एवं मीटिंग में सम्मिलित हुये अन्य आमजन नागरिकों की समस्याओं को सुना जाकर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया। सभी आगन्तुक सदस्यों का आभार व्यक्त कर मिटिंग का समापन किया गया।

International

spot_img

आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुये कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतू सीएलजी मिटिंग का आयोजन किया गया

संवाददाता : सुरेश सैनी

बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री विकास धींधवाल RPS वृताधिकारी वृत चिडावा के सुपरविजन में श्रीमती सन्तोष उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना सुलताना के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को मध्यनजर रखते हुये कानुन व्यवस्था बनाये रखने हेतू सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक की मिटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों को आपसी भाईचारा से रहकर त्यौहार मनाने की अपील की गई। सीएलजी सदस्यों एवं मीटिंग में सम्मिलित हुये अन्य आमजन नागरिकों की समस्याओं को सुना जाकर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया। सभी आगन्तुक सदस्यों का आभार व्यक्त कर मिटिंग का समापन किया गया।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES