जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
राजगढ़, मां सरस्वती जी के चित्र पर, माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की वही
आम सभा की अध्यक्षता जगदीश राठौर अमोदिया द्वारा की गई। मुख्य अतिथि बाबूलालजी चौधरी धुलेट, कैलाशजी काग धुलेट, विशेष अतिथि समन्दरसिंह राजपूत राजगढ़ से एवं शांतिलाल पटेल दलपुरा से उपस्थित रहे। और आम सभा का वाचन संस्था प्रबंधक कुन्दन नागदिया द्वारा किया गया । वर्ष 2024-25 के वार्षिक वित्तीय पत्रको का वाचन व पुष्टीकरण/अनुमोदन किया। वर्ष 2024-25 में पारित बजट से अधिक / कम आय व्यय का पुष्टीकरण/अनुमोदन किया गया |

वर्ष 2025-26 के अनुमानित बजट पारित कर अनुमोदन भी किया गया
संस्था से समस्त अंशधारी सदस्यो को साधारण डाक द्वारा सुचित किया गया
बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित राजगढ़ के समस्त माननीय अंशधारी सदस्यो गण वार्षिक साधारण सभा में दिनांक 19.09.2025 (शुक्रवार) दोपहर 12:30 बजे संस्था कार्यालय में सभा आयोजित की गई
समस्त सदस्य महानुभावों ने अपने विचार और नई रूपरेखा के बारे में बताया गया, फसल बीमा और खाद संबन्धित समस्या और अन्य कई मुद्दों पर बात जीत हुई सदस्य गण वहीं कैलाश काग धुलेट, कांकुसिंह पवार गोविन्द यादव राजगढ़ आदि उपस्थित थे वहीं
अधिकारी गण प्रबन्धक कुन्दन नागदिया, सहायक प्रबन्धक प्रमोद गरूड़,कंप्यूटर ऑपरेटर कमलेश चौधरी, चन्दन कोटवाल, आदि आधिकरी गण उपस्थित थे
सोयाबीन के काम,काज, के कार्य में लगे होने के कारण सदस्य गण की उपस्थिति कम दिखाई दीं गई




