Friday, November 14, 2025

National

spot_img

खेती के संबंध में नवीनतम तकनीकी की दी जानकारी

संवाददाता : सुरेश सैनी

झुंझुनू,17 अक्टूबर। आत्मा कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को रबी मौसम पूर्व की एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें झुन्झुनू पंचायत समिति के समसपुर, प्रतापपुरा, काली पहाड़ी, भड़ौन्दा खुर्द, इण्डाली, भैड़ा की ढाणी, बाकरा, बुडाना, आबूसर सहित विभिन्न गांवों के 100 कृषकों ने भाग लिया।

गोष्ठी में पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सहदेव सिह ने खेत की तैयारी से ही अच्छा प्रबन्धन करने, फसल चक्र भूमि व बीजोपचार के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) झुन्झुनू शीशराम जाखड़ ने वर्षा जल का उचित प्रबन्धन, कुशलतम उपयोग, खेती में नवाचार, फसल विविधिकरण व सिंचाई की नवीनतम पद्धतिया अपनाकर कम पानी में अधिक पैदावार लेने के बारें में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर के मुख्य वैज्ञानिक एवं समन्वयक डॉ. दयानन्द सिंह ने रबी फसलों की जिले के लिए उपयुक्त उन्न्तशील व प्रमाणित किस्में, सन्तुलित उर्वरक प्रयोग, फसलों में कान्तिक अवस्थाओं पर सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण का उचित समय व रोग कीटो की रोकथाम के बारें में विस्तार से चर्चा की।
(आत्मा) उप परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार ने आत्मा योजना अन्तर्गत संचालित योजनाएं कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण व कृषक पुरस्कार के बारें में जानकारी दी। एग्री क्लीनीक झुन्झुनू के कृषि अनुसंधान अधिकारी अनुपम महर्षि ने मिट्टी व पानी की जांच व फसलों के लिए आवश्यक पौषक तत्वों के बारें में बताया। झुन्झुनू बी.टी.टी. कन्वेनर एवं सहायक कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कटेवा ने कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी दी

गोष्ठी के समापन पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कमश प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषक गोतम मीणा खतेहपुरा, प्रवीण कुमार शर्मा इण्डाली श्यामसुन्दर मीणा खतेहपुरा को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जीएसएस खाजपुर नया के अध्यक्ष हरिसिंह महला, कृषि पर्यवेक्षक आबूसर जगदीश खीचड़, कृषि पर्यवेक्षक खाजपुर नया पंकज कुल्हरी, उद्यान विभाग के चतरसिंह भालोठिया, तपेश कुमार, नितेश कुमार सहित विभिन्न गांवों के कृषक मित्र व प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित थे।

International

spot_img

खेती के संबंध में नवीनतम तकनीकी की दी जानकारी

संवाददाता : सुरेश सैनी

झुंझुनू,17 अक्टूबर। आत्मा कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को रबी मौसम पूर्व की एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें झुन्झुनू पंचायत समिति के समसपुर, प्रतापपुरा, काली पहाड़ी, भड़ौन्दा खुर्द, इण्डाली, भैड़ा की ढाणी, बाकरा, बुडाना, आबूसर सहित विभिन्न गांवों के 100 कृषकों ने भाग लिया।

गोष्ठी में पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सहदेव सिह ने खेत की तैयारी से ही अच्छा प्रबन्धन करने, फसल चक्र भूमि व बीजोपचार के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) झुन्झुनू शीशराम जाखड़ ने वर्षा जल का उचित प्रबन्धन, कुशलतम उपयोग, खेती में नवाचार, फसल विविधिकरण व सिंचाई की नवीनतम पद्धतिया अपनाकर कम पानी में अधिक पैदावार लेने के बारें में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर के मुख्य वैज्ञानिक एवं समन्वयक डॉ. दयानन्द सिंह ने रबी फसलों की जिले के लिए उपयुक्त उन्न्तशील व प्रमाणित किस्में, सन्तुलित उर्वरक प्रयोग, फसलों में कान्तिक अवस्थाओं पर सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण का उचित समय व रोग कीटो की रोकथाम के बारें में विस्तार से चर्चा की।
(आत्मा) उप परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार ने आत्मा योजना अन्तर्गत संचालित योजनाएं कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण व कृषक पुरस्कार के बारें में जानकारी दी। एग्री क्लीनीक झुन्झुनू के कृषि अनुसंधान अधिकारी अनुपम महर्षि ने मिट्टी व पानी की जांच व फसलों के लिए आवश्यक पौषक तत्वों के बारें में बताया। झुन्झुनू बी.टी.टी. कन्वेनर एवं सहायक कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कटेवा ने कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी दी

गोष्ठी के समापन पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कमश प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषक गोतम मीणा खतेहपुरा, प्रवीण कुमार शर्मा इण्डाली श्यामसुन्दर मीणा खतेहपुरा को इनाम देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जीएसएस खाजपुर नया के अध्यक्ष हरिसिंह महला, कृषि पर्यवेक्षक आबूसर जगदीश खीचड़, कृषि पर्यवेक्षक खाजपुर नया पंकज कुल्हरी, उद्यान विभाग के चतरसिंह भालोठिया, तपेश कुमार, नितेश कुमार सहित विभिन्न गांवों के कृषक मित्र व प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित थे।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES