संवाददाता : रामजनम तिवारी
गोण्डा। जिले के समग्र विकास और किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर बेलसर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौव्वा टेपरा स्थित अथरिस फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी (एफपीओ) के सीईओ एवं युवा उद्योपति कुलदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से रबी सीजन में किसानों को समय से और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग रखी, ताकि किसानों को खाद के अभाव में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
कुलदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिले के कई प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों पर पिछले वर्षों में रबी सीजन के दौरान उर्वरकों की कमी देखी गई थी। उन्होंने कहा कि किसान समय पर खाद न मिलने के कारण बुवाई में देरी करते हैं, जिससे उत्पादन प्रभावित होता है। उन्होंने मांग की कि जिले में रबी सीजन के दौरान डीएपी, यूरिया और एनपीके की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एफपीओ के कार्यों की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि किसानों को किसी भी स्तर पर निराश नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही कि जिले में उर्वरक की आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए। ग्रामीण कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए इस मुलाकात को महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।




