Friday, November 14, 2025

National

spot_img

भारतीय जीवन बीमा निगम ने किया उत्कृष्ट अभिकर्ता सम्मान समारोह

ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सवाई माधोपुर (CLIA) की ओर से उत्कृष्ट अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 05/11/2025 को कांसेरा के हनुमान पर आयोजित किया गया, जिसमें शाखा के शाखा प्रबन्धक बाबू लाल मीना, व एजेंसी मैनेजर डॉ. बच्चू सिंह मीना, व खंडार क्षेत्र के चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर महेश कुमार मथुरिया, व कई अभिकर्ता मौजूद रहे |


इसमें एजेंसी मैनेजर डॉ बच्चूसिंह मीना ने LIC की पॉलिसी धारकों के हित की LIC द्वारा प्रचलित बीमा योजनाओं के बारे में अभिकर्ता साथियों को बताया, और LIC द्वारा अभिकर्ताओं को दिए जाने वाले क्लब मेंबर के लाभों से अभिकर्ताओं को बताया,
ओर शाखा के शाखा प्रबन्धक बाबू लाल जी मीना ने वर्तमान की परस्थितियों को देखते हुए अभिकर्ता को किस तरह अपना नव व्यवसाय करना है उसके मार्केटिंग गुर बताए,
साथ में उपस्थित क्षेत्रीय चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर महेश कुमार मथुरिया ने बीमा व्यवसाय में आने वाली कठिनाइयां का समाधान निकालकर अपना नव व्यवसाय को अच्छी तरह करने के गुर, व पॉलिसी होल्डर की प्राथमिकता से सेवा करने की सभी अभिकर्ता साथियों से अपील की,कि आप जितनी ज्यादा बीमा धारकों के संपर्क में रहोगे और उनको उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करोगे तो आपका नव व्यवसाय बहुत ही अच्छा रहेगा,
बाद में बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को शाखा प्रबन्धक, व एजेंसी मैनेजर के द्वारा अभिकर्ताओं का माल्यार्पण कर साथ में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, उपस्थित अभिकर्ता साथियों में महावीर सैनी, कृष्णा मथुरिया,
प्रभु लाल बैरवा, देवकी मथुरिया, वीरेंद्र गौतम, बिजेंद्र कुमार प्रजापत, रामलखन गुर्जर, सीताराम गुर्जर, देवीशंकर गुर्जर, अवधेश मंगल, गजानंद माली, जगदीश माली, दिनेश प्रजापत, विष्णु प्रजापत, ज्योति बैरवा, रूपसिंह गुर्जर, उपस्थित रहे |

International

spot_img

भारतीय जीवन बीमा निगम ने किया उत्कृष्ट अभिकर्ता सम्मान समारोह

ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी

भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा सवाई माधोपुर (CLIA) की ओर से उत्कृष्ट अभिकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 05/11/2025 को कांसेरा के हनुमान पर आयोजित किया गया, जिसमें शाखा के शाखा प्रबन्धक बाबू लाल मीना, व एजेंसी मैनेजर डॉ. बच्चू सिंह मीना, व खंडार क्षेत्र के चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर महेश कुमार मथुरिया, व कई अभिकर्ता मौजूद रहे |


इसमें एजेंसी मैनेजर डॉ बच्चूसिंह मीना ने LIC की पॉलिसी धारकों के हित की LIC द्वारा प्रचलित बीमा योजनाओं के बारे में अभिकर्ता साथियों को बताया, और LIC द्वारा अभिकर्ताओं को दिए जाने वाले क्लब मेंबर के लाभों से अभिकर्ताओं को बताया,
ओर शाखा के शाखा प्रबन्धक बाबू लाल जी मीना ने वर्तमान की परस्थितियों को देखते हुए अभिकर्ता को किस तरह अपना नव व्यवसाय करना है उसके मार्केटिंग गुर बताए,
साथ में उपस्थित क्षेत्रीय चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर महेश कुमार मथुरिया ने बीमा व्यवसाय में आने वाली कठिनाइयां का समाधान निकालकर अपना नव व्यवसाय को अच्छी तरह करने के गुर, व पॉलिसी होल्डर की प्राथमिकता से सेवा करने की सभी अभिकर्ता साथियों से अपील की,कि आप जितनी ज्यादा बीमा धारकों के संपर्क में रहोगे और उनको उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करोगे तो आपका नव व्यवसाय बहुत ही अच्छा रहेगा,
बाद में बीमा व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को शाखा प्रबन्धक, व एजेंसी मैनेजर के द्वारा अभिकर्ताओं का माल्यार्पण कर साथ में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, उपस्थित अभिकर्ता साथियों में महावीर सैनी, कृष्णा मथुरिया,
प्रभु लाल बैरवा, देवकी मथुरिया, वीरेंद्र गौतम, बिजेंद्र कुमार प्रजापत, रामलखन गुर्जर, सीताराम गुर्जर, देवीशंकर गुर्जर, अवधेश मंगल, गजानंद माली, जगदीश माली, दिनेश प्रजापत, विष्णु प्रजापत, ज्योति बैरवा, रूपसिंह गुर्जर, उपस्थित रहे |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES