संवाददाता : सुरेश सैनी
झुंझुनू 16 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल ग्राउंड में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा चल रहे अमृता हाट में गुरुवार को दोपहर में जलेबी दौड़ जिसमे सुनीता प्रथम, चंद्र कला द्वितीय रही व शाम को राजीविका विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। समारोह में झुंझुनू एसडीएम कौशल्या बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक निदेशक विपल्व न्योला, एटीओ प्रियंका लांबा, प्रेरणा कालेर, नेहरू युवा केंद्र से मधु यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नेहा झाझडिया अमिता गेट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सांस्कृतिक संध्या का संचालन उषा कुलहरि ने किया
विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला ने बताया शुक्रवार को स्वय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।




