Friday, November 14, 2025

National

spot_img

राजीविका स्टेट ब्रांड एंबेसडर रूमा देवी 13 नवंबर को आएंगी झुंझुनू : जिले की महिलाओं से करेगी संवाद

सुरेश सैनी

झुंझुनूं, 11 नवंबर। महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित, हावर्ड स्पीकर व राजीविका की राज्य ब्रांड एंबेसडर डॉ रूमा देवी 13 नवंबर को झुंझुनूं आएंगी। राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद एवं रूमा देवी फाउंडेशन के सहयोग से रूमा देवी संग महिला सशक्तिकरण का जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा ।

इस आयोजन में डॉ रूमा देवी महिलाओं से सीधे और अलग अलग व्यक्तिगत संवाद करके उनके जीवन अनुभवों संघर्ष और आजीविका संबंधी अनुभवों को सुनेगी। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और उद्यमशिलता की दिशा में प्रेरित करेगी। संवाद के दौरान महिलाएं अपने सामने आने वाली मार्केटिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग इत्यादि चुनौतिया ओर नवाचारो पर सुझाव साझा करेगी।

रूमा देवी स्थानीय हुनर को पहचान कर उसे स्वरोजगार एवं बाजार से जोड़ने के मार्ग पर प्रकाश डालेगी। इस अवसर पर महिलाओं की ओर से राजसखी के अंतर्गत बने कई उत्पादकों का अवलोकन किया जाएगा। जिनमें खाद्य उत्पाद, वस्त्र हस्तशिल्प और घरेलू उपयोग की चीजें शामिल होगी।

International

spot_img

राजीविका स्टेट ब्रांड एंबेसडर रूमा देवी 13 नवंबर को आएंगी झुंझुनू : जिले की महिलाओं से करेगी संवाद

सुरेश सैनी

झुंझुनूं, 11 नवंबर। महिला सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित, हावर्ड स्पीकर व राजीविका की राज्य ब्रांड एंबेसडर डॉ रूमा देवी 13 नवंबर को झुंझुनूं आएंगी। राजस्थान ग्रामीण विकास परिषद एवं रूमा देवी फाउंडेशन के सहयोग से रूमा देवी संग महिला सशक्तिकरण का जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम सूचना केंद्र सभागार में आयोजित किया जाएगा ।

इस आयोजन में डॉ रूमा देवी महिलाओं से सीधे और अलग अलग व्यक्तिगत संवाद करके उनके जीवन अनुभवों संघर्ष और आजीविका संबंधी अनुभवों को सुनेगी। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और उद्यमशिलता की दिशा में प्रेरित करेगी। संवाद के दौरान महिलाएं अपने सामने आने वाली मार्केटिंग, ब्रांडिंग, पैकेजिंग इत्यादि चुनौतिया ओर नवाचारो पर सुझाव साझा करेगी।

रूमा देवी स्थानीय हुनर को पहचान कर उसे स्वरोजगार एवं बाजार से जोड़ने के मार्ग पर प्रकाश डालेगी। इस अवसर पर महिलाओं की ओर से राजसखी के अंतर्गत बने कई उत्पादकों का अवलोकन किया जाएगा। जिनमें खाद्य उत्पाद, वस्त्र हस्तशिल्प और घरेलू उपयोग की चीजें शामिल होगी।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES