Friday, November 14, 2025

National

spot_img

अपराधियों पर सरदारपुर पुलिस का शिकंजा

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

सरदारपुर – थाना सरदारपुर पुलिस ने चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए 01 आरोपी एवं 02 नाबलिकों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से चोरी गया मशरुका बरामद किया गया है।यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल बेलापुरकर एवं एसडीओपी सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी श्री रोहित कछावा के नेतृत्व में की गई।*कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण*दिनांक 29.09.2025 को थाना सरदारपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध युवक काले रंग की पल्सर मोटरसायकल लिये चिचोडिया फाटा इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया*पूछताछ में उनके नाम इस प्रकार सामने आए:** आरोपी हुकुमसिंह पिता राधेश्याम अजनार, निवासी ग्राम फुलगांवड़ी एवं अन्य 02 नाबालिक आरोपी जिन्हे हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा थाना सरदारपुर में दर्ज विभिन्न 02 चोरी एवं 01 नकबजनी की अपराध करना स्वीकार किया *दर्ज प्रकरण एवं बरामदगी**1. अपराध क्रं. 078/2025 धारा 303(2) बीएनएस*चोरी गई मोटरसायकल पैशन प्रो क्र. MP11NC0106 (पूर्व में जप्त)* आरोपी हुकुमसिंह एवं फरार आरोपी गोकुल (निवासी बड़वेली) द्वारा चोरी स्वीकार2. अपराध क्रं. 093/2025 धारा 331(4), 305(d) बीएनएस* अम्बिका मंदिर ग्राम एहमद से चाँदी के आभूषण चोरी* *बरामद मशरुका* चोरी गया मश्रुका चांदी के 02 छत्र, चांदी की चैन व चांदी का कन्दौरा कुल किमती 25000 रूपये मश्रुका तीनो आरोपीयो की निशादेही से जप्त किया गया 3. अपराध क्रं. 103/2025 धारा 303(2) बीएनएसफरियादी के बैग से ₹26,710/- चोरीबरामद नगदी:- चोरी गये नगदी रूपये कुल 7500 रूपये मश्रुका तीनो आरोपीयो की निशादेही से जप्त किये गयेसाथ ही, मामले में फरार आरोपी गोकुल पिता विक्रम गुंडीया निवासी बड़वेली की तलाश जारी है इस सफलता में निम्न पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा: उपनिरीक्षक – नवलसिंह बघेल, गुलाबसिंह भयडिया, भारतसिंह हटिला* सउनि – रामसिंह गौर, नवीन जोशी* प्रधान आरक्षक – 88 आमीर अंसारी, 649 गज्जुलाल वसुनिया, 08 दिनेश बगडावत, 182 मोहन गामड* आरक्षक – 561 प्रताप डोडियार, 1024 मनोज मुजाल्दे, 1038 योगेश सोलंकी, 815 दिनेश सैनानीथाना सरदारपुर पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से चोरी/नकबजनी जैसे अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सफलता मिली है यह उपलब्धि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी

International

spot_img

अपराधियों पर सरदारपुर पुलिस का शिकंजा

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

सरदारपुर – थाना सरदारपुर पुलिस ने चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए 01 आरोपी एवं 02 नाबलिकों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से चोरी गया मशरुका बरामद किया गया है।यह कार्रवाई श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल बेलापुरकर एवं एसडीओपी सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी श्री रोहित कछावा के नेतृत्व में की गई।*कार्रवाई का संक्षिप्त विवरण*दिनांक 29.09.2025 को थाना सरदारपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदिग्ध युवक काले रंग की पल्सर मोटरसायकल लिये चिचोडिया फाटा इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो संदिग्ध भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया*पूछताछ में उनके नाम इस प्रकार सामने आए:** आरोपी हुकुमसिंह पिता राधेश्याम अजनार, निवासी ग्राम फुलगांवड़ी एवं अन्य 02 नाबालिक आरोपी जिन्हे हिकमत अमली एवं मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा थाना सरदारपुर में दर्ज विभिन्न 02 चोरी एवं 01 नकबजनी की अपराध करना स्वीकार किया *दर्ज प्रकरण एवं बरामदगी**1. अपराध क्रं. 078/2025 धारा 303(2) बीएनएस*चोरी गई मोटरसायकल पैशन प्रो क्र. MP11NC0106 (पूर्व में जप्त)* आरोपी हुकुमसिंह एवं फरार आरोपी गोकुल (निवासी बड़वेली) द्वारा चोरी स्वीकार2. अपराध क्रं. 093/2025 धारा 331(4), 305(d) बीएनएस* अम्बिका मंदिर ग्राम एहमद से चाँदी के आभूषण चोरी* *बरामद मशरुका* चोरी गया मश्रुका चांदी के 02 छत्र, चांदी की चैन व चांदी का कन्दौरा कुल किमती 25000 रूपये मश्रुका तीनो आरोपीयो की निशादेही से जप्त किया गया 3. अपराध क्रं. 103/2025 धारा 303(2) बीएनएसफरियादी के बैग से ₹26,710/- चोरीबरामद नगदी:- चोरी गये नगदी रूपये कुल 7500 रूपये मश्रुका तीनो आरोपीयो की निशादेही से जप्त किये गयेसाथ ही, मामले में फरार आरोपी गोकुल पिता विक्रम गुंडीया निवासी बड़वेली की तलाश जारी है इस सफलता में निम्न पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा: उपनिरीक्षक – नवलसिंह बघेल, गुलाबसिंह भयडिया, भारतसिंह हटिला* सउनि – रामसिंह गौर, नवीन जोशी* प्रधान आरक्षक – 88 आमीर अंसारी, 649 गज्जुलाल वसुनिया, 08 दिनेश बगडावत, 182 मोहन गामड* आरक्षक – 561 प्रताप डोडियार, 1024 मनोज मुजाल्दे, 1038 योगेश सोलंकी, 815 दिनेश सैनानीथाना सरदारपुर पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से चोरी/नकबजनी जैसे अपराधों की रोकथाम में महत्वपूर्ण सफलता मिली है यह उपलब्धि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को और मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES