संवादाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनूं के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिह राजावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में व श्री विकास धीधवाल आरपीएस वृताधिकारी, वृत चिडावा के सुपरविजन में श्री होशियार सिंह एएसआई कार्यवाहक थानाधिकारी थाना पिलानी के नेतृत्व मे थाना पिलानी की गठीत टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए पहाडी के पास पिलानी से अवैध हथियार 02 देशी पिस्टल सहित 05 जिन्दा कारतुस जप्त कर आरोपीगण हिमान्शु उर्फ योगी व अमीत उर्फ मीतो सरंपच को गिरफ्तार किया गया। मुल्ज्मिान के कब्जे से एक बिना नंबरी मोटरसाईकिल भी जप्त की गई।
पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 25.10.2025 को पुलिस थाना पिलानी द्वारा मुखवीर से प्राप्त इतला पर कार्यवाही करते हुए काजी रोड़ पहाडी के पास पिलानी के पास बिना नम्बरी मोटरसाईकिल पर सन्दिग्ध खडे पाये जाने पर अमीत उर्फ मीतो सरपंच पुत्र श्री राकेश जाति जाट उम्र 20 साल निवासी गोकूलपुरा थाना बहल जिला भिवानी हरि. व हिमान्शु उर्फ योगी पुत्र श्री सन्दीप जाति जाट उम्र 19 साल निवासी बुढेडी थाना बहल जिला भिवानी हरि. से पुछताछ कर तलाशी ली गई। उक्त शक्सान के कब्जे से अवैध हथियार 02 देशी पिस्टल मय 05 कारतुस जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगण के पास मिली बिना नम्बरी मोटरसाईकिल को जप्त किया गया। आरोपीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है।




