संवाददाता : सुरेश सैनी
पुलिस थाना बगड़ जिला पुलिस अधीक्षक झुझुनूं बृजेश ज्योति उपाध्याय (आईपीएस) के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत (आरपीएस) अति पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं के मार्गदर्शन व श्री हरि सिंह धायल (आरपीएस) वृताधिकारी वृत झुन्झुनू ग्रामीण के सुपरविजन में श्री सुभाषचन्द्र उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुल्जिम मखनलाल के कब्जे से एक पेटी अवैध देशी शराब (कुल 48 पव्वे) जब्त कर मुल्जिम को गिरफतार किया गया।
घटना का विवरण- आज दिनांक 04.10.2025 को श्री हजारीलाल सउनि मय पुलिस टीम को दौराने गश्त मुखबीर से सूचना मिली कि जय पहाडी रेल्वे अण्डरपास के पास एक व्यक्ति आम सडक पर शराब बेच रहा है इत्यादि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके पर मिले आरोपी मखनलाल के कब्जे से एक पेटी अवैध देशी शराब (कुल 48 पव्वे) को जब्त कर आरोपी मखनलाल को गिरफतार किया गया। आरोपी के विरूद्व राजस्थान आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।
गिरफतार आरोपी- मखनलाल पुत्र हनुमान जाति मेघवाल निवासी कालीपहाडी बास थाना बगड
पुलिस टीम –
1 श्री सुभाषचन्द्र थानाधिकारी पुलिस थाना बगड
2 श्री हजारीलाल सउनि पुलिस थाना बगड
3 श्री राकेश कुमार कानि 220 पुलिस थाना बगड
4 श्री विकाश कुमार कानि 1139 पुलिस थाना बगड




