संवाददाता कमलेश यादव
पुलिस अधीक्षक महोदय बी. आदित्य के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्रवाई करते हुए थाना छोटी सादड़ी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार 222 किलो 870 ग्राम डोडाचूरा के मामले में पिछले 7 माह से फरार चल रहे अभियुक्त सुनील और मनीष कुमावत निवासी धामनीया जागीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी से मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक ने इसे ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी उपलब्धि बताया है। इससे आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की भावना बनी रहेगी।




