संवाददाता :चित्रांश शर्मा
शाहपुरा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में ड्रोन उड़ने के मामले में पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है। बताया जा रहा है कि इस संबंध में जल्द ही प्रतिनिधिमंडल अजमेर रेंज आईजी तथा भीलवाड़ा एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की मांग करेगा।
स्थानीय वरिष्ठ नागरिक ठाकुर शक्ति सिंह परिहार का कहना है कि ड्रोन उड़ाने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं और इस मामले में पुलिस की लापरवाही गंभीर है। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उच्च अधिकारियों से लिखित में शिकायत दर्ज कराएंगे




