संवाददाता : सुरेश सैनी
नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हितधारकों एवं आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य से आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर स्थित जेईसीसी में “नव विधानः न्याय की नई पहचान“ की थीम पर “नवीन आपराधिक कानूनों पर भव्य प्रदर्शनी” समारोह का राज्यस्तरीय आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ एवं उद्घाटन माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार श्री अमित शाह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देशभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विधि विशेषज्ञ, न्यायिक अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय इस आयोजन का सीधा प्रसारण (लाइव स्ट्रीमिंग) जिला स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग झुन्झुनूं, पुलिस लाइन सभागार, उपखंड स्तर पर पंचायत समिति कार्यालय एवं जिले में समस्त थानो पर प्रातः 11.00 बजे से प्रारम्भ किया गया। जिसमें जिले के अधिकारियों के अतिरिक्त जिले के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिक, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सुरक्षा सखी, शांति समिति के सदस्य, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन के सदस्य एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नवीन आपराधिक कानून भारत के प्रत्येक नागरिक के सम्मान और सुरक्षा का वादा हैं। यह कानून ना केवल न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, संवेदनशील और आधुनिक बनाएंगे, बल्कि अपराध पीड़ितों के अधिकारों की सुरक्षा को भी सुदृढ़ करेंगे। अब कानून का मकसद सिर्फ सजा नहीं, सुधार और सुरक्षा भी है।

नवीन आपराधिक कानूनों पर भव्य प्रदर्शनी आमजन हेतु दिनांक 14 से 18 अक्टूबर तक JECC जयपुर में खुली रहेगी। नए आपराधिक कानूनों की जानकारी देने के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का उद्देश्य आमजन में कानूनी जागरूकता बढ़ाना है। प्रदर्शनी में ऑडियो-विज़ुअल, एनिमेशन और लाइव प्ले-एक्टिंग का उपयोग करके एक आपराधिक मामले की पूरी यात्रा को दर्शाया गया है, जैसे कि अपराध की रिपोर्ट से लेकर जांच, साक्ष्य और अपील तक। यह प्रदर्शनी न्यायिक सुधारों की नई दिशा को समझने में मदद करेगी कि नए आपराधिक कानूनों से न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास मजबूत हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर जिला पुलिस की ओर से लाइव प्रसारण में उपस्थित अधिकारियों, जिले के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य नागरिकों, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी एवं शांति समिति के सदस्य, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठन के सदस्यों एवं मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस जनजागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।




