संवाददाता कमलेश यादव
प्रतापगढ़, 4 अगस्त 2025, पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर थाना प्रतापगढ़ पुलिस ने नशीली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 213 ग्राम अवैध एमडी (मेथेड्रोन) और 332 ग्राम एमडी में मिलाया जाने वाला टांका (रासायनिक मिश्रण) जब्त किया है। इस कार्रवाई में 3 अभियुक्तों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया:
ओमकार सिंह निवासी पाली
श्यामलाल मीणा निवासी खोरा
रमेश मीणा निवासी हामखोरा
इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक विशेष छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी जिले के जंगल में स्थित क्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने बताया कि जिले में नशा तस्करी और इससे जुड़े अपराधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की टीमें लगातार निगरानी में जुटी हैं और ऐसे अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।




