संवाददाता : सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुझुनू के निर्देशानुसार, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन में एवं श्री नोपाराम भाकर आरपीएस वृताधिकारी बुहाना के सुपरविजन व श्री राजपाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मारपीट के मामले में फरार स्थाई वारंटिया ज्योती जीवन को भटिंठा पंजाब से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में कार्यवाही हेतु टीम का गठन किया जाकर भटिंठा पंजाब को रवाना किया गया । गठित टीम द्वारा मारपीट के मामले में फरार स्थाई वारंटिया ज्योती जीवन को भटिंठा पंजाब से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया ।




