संवादाता: सुरेश सैनी
बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू के निर्देशन, श्री देवेन्द्र सिंह राजावत RPS अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय जिला झुन्झुनू के मार्गदर्शन व श्री राजवीर सिंह RPS वृताधिकारी, वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में श्री हेमराज उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोठडा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रोहित गोदारा गैंग को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले फॉलोवर्स व मारपीट के अन्य मामलों में शामिल कुल 07 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर द्वारा गैंगेस्टर को सोशल मीडिया पर फोलो करने वाले फोलोवर्स के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए रोहित गोदारा गैंग को फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फोलो करने वाले फोलोवर्स व अन्य मारपीट के मामलों में शामिल कुल 07 व्यक्तियों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।




