संवाददाता: कमलेश यादव
छोटी सादड़ी। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में थाना छोटी सादड़ी पुलिस ने हनीट्रैप के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो पुरुष आरोपियों और एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।

थाना अधिकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि क्षेत्र में कुछ युवक-युवतियां मिलकर लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर ब्लैकमेल कर रहे हैं। इस पर विशेष टीम का गठन किया गया और तकनीकी जांच व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया। तूफ़ान बंजारा असलम उर्फ उस्मान शाहमुमताज उर्फ सना (महिला अभियुक्ता)शामिल हैं।प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आरोपी सोशल मीडिया और मोबाइल के माध्यम से युवकों से संपर्क कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे और बाद में आपत्तिजनक वीडियो व फोटो के जरिए पैसों की मांग कर ब्लैकमेल करते थे।
पुलिस ने आरोपियों से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि अन्य संबंधित लोगों और पीड़ितों का भी पता लगाया जा सके।




