Content : चैतन्य महाप्रभु ( Mahesh Kumar )
सरिता वर्मा का जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार जो कि मुजफ्फरनगर बिहार से है । सरिता वर्मा का जीवन काफी उन दिनों से भारत और मुसीबत से भरा रहा है लेकिन फिर भी उन्होंने जीवन में कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे। सरिता वर्मा जी का विवाह एक बैंक कर्मचारियों के साथ में हुआ जिनका नाम विजय कुमार वर्मा है । सरिता बताते हैं कि शादी के 2 साल के अंदर ही उन्हें चार बच्चे हुए पहली बार में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया और दूसरी बार एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया इसमें दो लड़कियां और एक लड़का था इस तरह वह चार बच्चों की माता बन गई। सरिता वर्मा एक संयुक्त परिवार से आती है और समझदारी और सूझ-बुझ के साथ वह पूरे परिवार को चलाना सीख चुकी थी परिवार की आर्थिक सहायता करने के लिए उन्होंने अपने पति की मदद करना जाहिर दिया जिसमें पूरे परिवार ने उनके साथ दिया और उन्होंने एक फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में अपने पति की सहायता की। समय बित गया और आज सरिता वर्मा के चारों बच्चे अपने जीवन में कामयाब हुए और सुखी जीवन बिता रहे हैं सरिता वर्मा एक मजबूत और सशक्त महिला के रूप में सामने आई।
सरिता वर्मा का कहना है कि जो ख्वाइश में वह अपने जीवन काल में पूरा नहीं कर पाए वह अब मेवाड़ टैलेंट हंट के जरिए पूरा करना चाहते हैं। सरिता को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था और वह सोशल प्लेटफॉर्म पर अपनी सिंगिंग को निखार रही है इसी दौरान उन्होंने मेवाड़ टैलेंट हंट में पार्टिसिपेट करने का अवसर पाया और अब वह टैलेंट हंट में परफॉर्म करने जा रही है




