Friday, November 14, 2025

National

spot_img

धरती धोरा री, झुंझुनू के नितेश मेवाड़ टैलेंट हंट में मचा रहे हैं धमाल

सत्यम सत्यम न्यूज़ एंड व्यूज एनालिसिस एजेंसी के बैनर तले चल रहे मेवाड़ टैलेंट हंट में सिंगिंग कैटेगरी में राजस्थान के झुंझुनू से नितेश कुमार काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं ।
नितेश बताते हैं कि वह अभी BA सेकंड ईयर मैं पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का बहुत ज्यादा लगाव रहा है।
नितेश एक गरीब परिवार से हैं और जीवन में आने वाली कठिनाइयां का सामना करने की हिम्मत उन्हें परिवार में माता और पिता के आशीर्वाद से प्राप्त हो रही है। नितेश चाहते हैं कि वह पढ़ लिख कर अपने परिवार की सहायता कर पाए।
साथ ही उन्हें अपने टैलेंट पर इतना भरोसा है कि वह जीवन में एक दिन बहुत आगे बढ़ेगे।

नितेश बताते हैं कि इतने समय से वह एक मौके की तलाश में थे जहां वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही नितेश ने मेवाड़ टैलेंट हंट का ऐड देखकर रजिस्ट्रेशन किया और बताया कि मेवाड़ टैलेंट हंट में रजिस्ट्रेशन फीस ही नहीं है और ना ही कहीं ऑडिशन देने के लिए जाना है ना अपना एक पैसा खर्च करना है आप घर बैठे रील बनाकर इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

International

spot_img

धरती धोरा री, झुंझुनू के नितेश मेवाड़ टैलेंट हंट में मचा रहे हैं धमाल

सत्यम सत्यम न्यूज़ एंड व्यूज एनालिसिस एजेंसी के बैनर तले चल रहे मेवाड़ टैलेंट हंट में सिंगिंग कैटेगरी में राजस्थान के झुंझुनू से नितेश कुमार काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं ।
नितेश बताते हैं कि वह अभी BA सेकंड ईयर मैं पढ़ाई कर रहे हैं और उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का बहुत ज्यादा लगाव रहा है।
नितेश एक गरीब परिवार से हैं और जीवन में आने वाली कठिनाइयां का सामना करने की हिम्मत उन्हें परिवार में माता और पिता के आशीर्वाद से प्राप्त हो रही है। नितेश चाहते हैं कि वह पढ़ लिख कर अपने परिवार की सहायता कर पाए।
साथ ही उन्हें अपने टैलेंट पर इतना भरोसा है कि वह जीवन में एक दिन बहुत आगे बढ़ेगे।

नितेश बताते हैं कि इतने समय से वह एक मौके की तलाश में थे जहां वे अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने ला सके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही नितेश ने मेवाड़ टैलेंट हंट का ऐड देखकर रजिस्ट्रेशन किया और बताया कि मेवाड़ टैलेंट हंट में रजिस्ट्रेशन फीस ही नहीं है और ना ही कहीं ऑडिशन देने के लिए जाना है ना अपना एक पैसा खर्च करना है आप घर बैठे रील बनाकर इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES