संवाददाता : सुरेश सैनी
• शस्त्र और शीश झुका शहीदों को किया नमन।
• एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों ने दी श्रद्धांजलि।
• एसपी, एएसपी मुख्यालय सहित कुल 22 पुलिस कार्मिकों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।
इस अवसर पर अमर शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया।

बृजेश ज्योति उपाध्याय आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला झुन्झुनू ने बताया कि 21 अक्टूबर को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमी की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। जिनकी यादगार में प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देशभर में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्र के लिए कर्तव्य पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन, झुन्झुनूं में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें जिला मुख्यालय पर पदस्थापित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगणों तथा विभाग के सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस के अमर शहीदों को श्रद्वासुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि अर्पित की गई। अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये पुलिस शहीदों के नाम पढ़कर श्रदांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शहीदों की स्मृति में पुलिस परेड का आयोजन किया गया। शहीद दिवस के अवसर पर प्रण किया कि हम समाज व राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक पूर्ण करेगें। देश की एकता, अखण्डता व साम्प्रदायिक सद्भाव को क्षति पहुंचाने वाली ताकतों का दृढतापूर्वक मुकाबला करेंगे। देश में एकता, अखण्डता व साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखेगें। यह भी प्रतिज्ञा की कि पुलिस विभाग मिलजुलकर सच्ची लगन व निष्ठा से सभी वर्गों के लोगों की रक्षा करेंगे।

अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस सहित कुल 22 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने रक्तदान मे बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस दौरान रिजर्व पुलिस लाईन में पौधारोपण किया गया तथा पौधों की देखभाल का संकल्प लिया गया।




