संवाददाता : जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
संदला जिसमें किशोरी बालिकाओं को सुरक्षा एवं संरक्षण के अधिकार के बारे में जागरूक करते हुएं कानूनों ओर योजनाओं पर जागरूकता सत्र में पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह अधिनियम साइबर सुरक्षा के बारे चर्चा की गई,समझाया गया बालिकाओं की घर में स्कूल ओर अन्य सार्वजनिक स्थान पर भी सुरक्षा होना आवश्यक है ।समाज का भी दायित्व है कि हमारे घर, परिवार, है की इन बेटियों की सुरक्षा हो, इसके साथ ही बालिकाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया,शिक्षा आपके व्यक्तित्व जीवन के लिए अनिवार्य है तभी आप सशक्त होंगी।

इसके साथ ही सेक्टर पर पोषण माह कार्यक्रम भी था जिसमें व्यंजन प्रदर्शनी लगाकर बालिकाओं ओर महिलाओं को बताया गया कि हमारे भोजन में सभी पौष्टिक आहार शामिल करना अति आवश्यक है जिससे कुपोषण, एनीमिया ओर अन्य बीमारियों से बचा जा सके, क्योंकि मानव जीवन का पहला सुख है निरोगी काया। यदि शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा तो व्यक्ति कुछ भी कार्य नहीं कर पाएगा। इसलिए प्रतिदिन हमे अपने भोजन में हरि पत्तेदार सब्जियों, फल, सूखे मेवे दाले, दूध दही, पनीर ओर सभी प्रकार के अनाज शामिल करना चाहिए।इस कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक लक्ष्मी गामड़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं गांव की महिलाएं, ओर भारी संख्या में बालिकाएं उपस्थित थीं ।




