संवाददाता : सुरेश सैनी
झुंझुनूं, 5 नवम्बर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 7 नवम्बर से जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने आदेश जारी कर सभी विभागों को निर्धारित तिथियों पर कार्यक्रमों का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक देवेंद्र चौधरी को कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । बैठक में कमलकांत शर्मा व वीरपाल सिंह भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 10 नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालयों में वंदेमातरम् @150 कार्यक्रम व स्वदेशी संकल्प का आयोजन किया जाएगा । वहीं 11 नवम्बर को सभी नगरीय निकायों के द्वारा कर्मचारियों व आमजन की उपस्थिति में वंदेमातरम् @150 कार्यक्रम एव स्वच्छता संकल्प का आयोजन व सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
12 नवम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर भी ब्लॉक एवं पंचायत समितियों द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ‘गीत-संगीत वंदे मातरम्’ रैली एवं सामुदायिक स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाएंगे।
13 नवंबर को सभी विद्यालयों व छात्रावासों में वंदेमातरम् से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, रैली एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।
14 नवम्बर को जिले की सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में वंदे मातरम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएगी । वहीं 15 नवम्बर को सभी अस्पतालों व पुलिस थानों में वंदेमातरम् व स्वदेशी संकल्प व जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक वाचन किया जाएगा।




