Content : चैतन्य महाप्रभु
सत्यम सत्य न्यूज एंड व्यूज एनालिसिस एजेंसी के बैनर तले चल रहे मेवाड़ टैलेंट हंट में आज हम आपको मिलाने जा रहे हैं रेनू सिंह जी, जो अहमदाबाद की रहने वाली और दो बच्चों की मां होते हुए भी कभी उन्होंने अपनी ख्वाहिशों और सपनों को टूटने नहीं दिया।
रेनू सिंह बताती है कि उनको जो ताकत मिलती है वह उनके परिवार से मिलती है और उनके पति उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं रेनू के पति एक आईटी कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्य करते हैं और उनके दो बच्चे हैं। रेनू बचपन से ही कुकिंग और म्यूजिक का शौक रखती है। इसी के चलते रेनू एक वीडियो क्रिएटर के रूप में उभर कर सामने आए।
मेवाड़ टैलेंट हंट में रेनू काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और डांस कैटेगरी में सभी को बराबरी से मुकाबला दे रही है।
रेनू बताती है कि मैं बात टैलेंट हंट में सभी को प्री राउंड के लिए इनवाइट किया जा रहा है और सिंगिंग डांसिंग एक्टिंग कॉमेडी मिमिकरी हर प्रतिभा के साथ में आप इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं या एक खुला मंच है जहां सिर्फ आपको रील बनाकर भेजना होता है




