Friday, November 14, 2025

National

spot_img

एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

संवाददाता : ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी

सवाई माधोपुर, खण्डार शहर के स्वामी विवेकानन्द राजकीय माडल स्कूल में आज 69 वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक हुआ भव्य समापन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष महावीर गण्डासिया विशिष्ट अतिथियो मे जुगल जाट प्रशासक बहरावण्डा कला एडवोकेट गोविन्द मथुरिया बन्टी बना पूर्व सरपंच पाली बलराम जाट भाजपा महेन्द्र माली आई टी सेल अध्यक्ष भाजपा बृजेश त्रिवेदी ब्यूरो चीफ चाणक्य न्यूज सवाई माधोपुर आदि रहे सर्व प्रथम अतिथियो को बैण्ड बाजे के साथ लाया गया कार्यक्रम स्थल और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियो का प्रधानाचार्य मुकेश कौशल एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण कर साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई और सभी विजेता टीमों को द्राफी देकर विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया मेडल भामाशाह पूनम शर्मा पत्नि त्रिलोक शर्मा की ओर से दिए गये ।व्याख्याता शारीरिक शिक्षा दीपेन्द्र सिंह राठौर ने बताया की ये 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी जिसमे 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्राओं ने 21 तरह कि इवेंट में 26 टीमों के 276 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमे 100,200,400,800,3000,मीटर दौड़ 400 व 1600 मीटर रिले दौड़ ऊंची कूद लम्बी कूद बांस कूद गोला फेंक भाला फेंक तस्तरी फेंक आदि इवेंट थी |

International

spot_img

एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

संवाददाता : ब्यूरो चीफ बृजेश त्रिवेदी

सवाई माधोपुर, खण्डार शहर के स्वामी विवेकानन्द राजकीय माडल स्कूल में आज 69 वी जिला स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक हुआ भव्य समापन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मण्डल अध्यक्ष महावीर गण्डासिया विशिष्ट अतिथियो मे जुगल जाट प्रशासक बहरावण्डा कला एडवोकेट गोविन्द मथुरिया बन्टी बना पूर्व सरपंच पाली बलराम जाट भाजपा महेन्द्र माली आई टी सेल अध्यक्ष भाजपा बृजेश त्रिवेदी ब्यूरो चीफ चाणक्य न्यूज सवाई माधोपुर आदि रहे सर्व प्रथम अतिथियो को बैण्ड बाजे के साथ लाया गया कार्यक्रम स्थल और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियो का प्रधानाचार्य मुकेश कौशल एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा माल्यापर्ण कर साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई और सभी विजेता टीमों को द्राफी देकर विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया मेडल भामाशाह पूनम शर्मा पत्नि त्रिलोक शर्मा की ओर से दिए गये ।व्याख्याता शारीरिक शिक्षा दीपेन्द्र सिंह राठौर ने बताया की ये 69वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता थी जिसमे 17 व 19 वर्षीय छात्र छात्राओं ने 21 तरह कि इवेंट में 26 टीमों के 276 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमे 100,200,400,800,3000,मीटर दौड़ 400 व 1600 मीटर रिले दौड़ ऊंची कूद लम्बी कूद बांस कूद गोला फेंक भाला फेंक तस्तरी फेंक आदि इवेंट थी |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES