जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी
डही क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों का विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल मारू ने सोमवार को निरीक्षण करने हुए शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया इसके दौरान सीईओ ने शिक्षक और विद्यार्थीयों की उपस्थित शैक्षणिक मध्यान भोजन गणेश यदि व्यवस्था को देखा इसमें से कुछ जगह कमी मिलने से पर नाराजगी जताई और सुधार करने के आदेश दिए सीईओ ने माध्यमिक विद्यालय व प्रावि बड़ी बावली प्राथमिक विद्यालय पटेलपुरा नवीन प्रावि भेसमागा नरझली नवीन मावि छेडिया एकीकृत माध्यमिक विद्यालय यहां सीईओ ने शैक्षणिक स्थिति को परखने के लिए बच्चों को पढ़ाया और उनसे सवाल भी किए |




