Friday, November 14, 2025

National

spot_img

कडोदकला में एक किलोमीटर का नगर भ्रमण करते हुए भव्य 111 फिट चुनरी यात्रा

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

बदनावर। रविवार को कडोदकला नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन आयोजित किया गया है जिसमें गांव सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
चुनरी यात्रा शुरू होने से पहले त्रिवेणी धाम शिव मंदिर माता जी की आरती उतार कर भव्य चुनरी यात्रा शुरू की गई
चुनरी यात्रा शिव मंदिर त्रिवेणी धाम बस स्टेड कड़ोद कला से गांव के गांधी चौक , श्री शीतला माता मंदिर, श्री हनुमान जी मंदिर होते हुए।
श्री तेजाजी चोक पहुंची। चुनरी यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया।
इस यात्रा मे बड़े, बुजुर्ग, भाई – बहन , माताऐ और बच्चे अधिक से अधिक संख्या में 111 फिट लम्बी भव्य चुनरी लेकर चल रहे थे चुनरी यात्रा के आगे युवाओं द्वारा अखाड़े व नाचते झूमते हुए चल रहे थे 111 फीट की लंबी भाव चुनरी गांव के अति प्राचीन मां चामुंडा माता को अर्पित की गई ।
चुनरी अर्पित करने के बाद भव्य महाआरती उतारी एवं महाप्रसादी वितरण की गई।यह जानकारी कृष्णा मारु द्वारा दी |

International

spot_img

कडोदकला में एक किलोमीटर का नगर भ्रमण करते हुए भव्य 111 फिट चुनरी यात्रा

जिला ब्यूरो विजय द्विवेदी

बदनावर। रविवार को कडोदकला नवरात्रि के पावन पर्व पर भव्य चुनरी यात्रा का आयोजन आयोजित किया गया है जिसमें गांव सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
चुनरी यात्रा शुरू होने से पहले त्रिवेणी धाम शिव मंदिर माता जी की आरती उतार कर भव्य चुनरी यात्रा शुरू की गई
चुनरी यात्रा शिव मंदिर त्रिवेणी धाम बस स्टेड कड़ोद कला से गांव के गांधी चौक , श्री शीतला माता मंदिर, श्री हनुमान जी मंदिर होते हुए।
श्री तेजाजी चोक पहुंची। चुनरी यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया।
इस यात्रा मे बड़े, बुजुर्ग, भाई – बहन , माताऐ और बच्चे अधिक से अधिक संख्या में 111 फिट लम्बी भव्य चुनरी लेकर चल रहे थे चुनरी यात्रा के आगे युवाओं द्वारा अखाड़े व नाचते झूमते हुए चल रहे थे 111 फीट की लंबी भाव चुनरी गांव के अति प्राचीन मां चामुंडा माता को अर्पित की गई ।
चुनरी अर्पित करने के बाद भव्य महाआरती उतारी एवं महाप्रसादी वितरण की गई।यह जानकारी कृष्णा मारु द्वारा दी |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES