संवाददाता : बृजेश त्रिवेदी
बरवाडा़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन
सवाई माधोपुर चौथ का बरवाडा तहसील मे केमला बाबा प्रीमियर लीग ऐंचेर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ 16 अक्टूबर को हुआ और समापन 25 अक्टूबर को हुआ जिसका फाइनल मुकाबला कान्हा क्लब और रायल चिल्लर क्लब के बीच खेला गया जिसमें कान्हा क्लब ने पहले खेलकर 7 विकेट खोकर 122 रन बनाए जबाब में रायल चिल्लर टीम 16ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना सकी और कान्हा क्लब 14 रन से विजेता बनी। विजेता रही कान्हा क्लब को आयोजको द्वारा 51000 रपये और द्राफी देकर सम्मानित किया गया जबकि उप विजेता रायल चिल्लर को 25000 रूपये और द्राफी देकर सम्मानित किया प्रतियोगिता समापन समारोह मे मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य खण्डार संजय बैरवा संरपच संघ अध्यक्ष विमल मीणा, पुर्व प्रदेश महासचिव NSUI झौपडा निवासी अजय नारेडा,मानसिंह कमल अनूप ऋषिकेश सुरेश आदि रहे । आयोजन समिति के सदस्य ऋषि व बत्तीलाल ऐंचेर ।




