Friday, November 14, 2025

National

spot_img

श्री राम मंदीर में प्रभु श्री राम की विधिवत पूजा- अर्चना कर भव्य रैंली निकाली

संवाददाता : महेश पांडुरंग शेंडे

निकलते हुवे हर साल की तरह सद्भावना और जल्लोष के साथ गाव से होकर संविधान चौक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की भव्य प्रतिमा के सामने में जय श्री राम के नारे लगाते डी. जे के धुंद पर बस एक ही नारा गुंजे गां जय- जय श्री राम गीत पर यूवा एवं सभी श्रद्धालु आंनदमय होकर खुशी से नाचते हुवे आष्टी बाजार चौक में सामाजिक मान्यताओं नुसार रावण अधर्म अत्याचार और अन्याय का प्रतिक माना जाता है । रावण दहन कर बुराई का अंत अच्छाई की जीत की खुशी व्यतित कर विजायदशमी का त्योहार बड़े धूम- धाम से मनाया गया । इस दौरान हमेशा की तरह आमजन के सुरक्षा एवं शांतता प्रस्थापित कर महाराष्ट्र पुलिस लोकसेवा में सदैव तत्पर कर्त्तव्य का निर्वाहन कर आष्टी पुलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के दिशानिर्देश और API श्री मदन मस्के के निगरानी में PSI संतोष पवार PSI जगताप PSIमेश्राम पुलिसकर्मी मेजर राजेश पोतराजवार, संतोष नागुलवार मोहन लांबाडे साथ ही लोगों की भीड और ट्रॉफीक सुरक्षा यातायात में निर्धारित रैली को नियंत्रण कर ट्रॉफीक अधिकारी दयाल मंडल के निगरानी में प्रताप तोगरवार, संजय राठोड, दिपाली गणवीर, गजानन घुट्टे जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वाहन किया।

International

spot_img

श्री राम मंदीर में प्रभु श्री राम की विधिवत पूजा- अर्चना कर भव्य रैंली निकाली

संवाददाता : महेश पांडुरंग शेंडे

निकलते हुवे हर साल की तरह सद्भावना और जल्लोष के साथ गाव से होकर संविधान चौक डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की भव्य प्रतिमा के सामने में जय श्री राम के नारे लगाते डी. जे के धुंद पर बस एक ही नारा गुंजे गां जय- जय श्री राम गीत पर यूवा एवं सभी श्रद्धालु आंनदमय होकर खुशी से नाचते हुवे आष्टी बाजार चौक में सामाजिक मान्यताओं नुसार रावण अधर्म अत्याचार और अन्याय का प्रतिक माना जाता है । रावण दहन कर बुराई का अंत अच्छाई की जीत की खुशी व्यतित कर विजायदशमी का त्योहार बड़े धूम- धाम से मनाया गया । इस दौरान हमेशा की तरह आमजन के सुरक्षा एवं शांतता प्रस्थापित कर महाराष्ट्र पुलिस लोकसेवा में सदैव तत्पर कर्त्तव्य का निर्वाहन कर आष्टी पुलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के दिशानिर्देश और API श्री मदन मस्के के निगरानी में PSI संतोष पवार PSI जगताप PSIमेश्राम पुलिसकर्मी मेजर राजेश पोतराजवार, संतोष नागुलवार मोहन लांबाडे साथ ही लोगों की भीड और ट्रॉफीक सुरक्षा यातायात में निर्धारित रैली को नियंत्रण कर ट्रॉफीक अधिकारी दयाल मंडल के निगरानी में प्रताप तोगरवार, संजय राठोड, दिपाली गणवीर, गजानन घुट्टे जिम्मेदारी के साथ कर्तव्य का निर्वाहन किया।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES