संवाददाता : महेश पांडुरंग शेंडे
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर की अध्यक्षा श्रीमती मनुजा निलेश तिवारी के मार्गदर्शन में शनिवार को श्री शिवगौरी नागनाथ मंदिर, चंदन नगर, नागपुर परिसर में मुफ्त आरोग्य रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री योगेश जी तिवारी, अध्यक्ष — श्री शिवगौरी नागनाथ ट्रस्ट, चंदन नगर के auspicious hands से किया गया। अध्यक्षीय स्थान पर डॉ. विनोद चौधरी, आयुष मेडिकल फाउंडेशन, नागपुर उपस्थित रहे।
शिविर के विशेष अतिथि के रूप में श्री पवन जी रामगिरकर (अध्यक्ष — छत्रपति शिवस्वराज्य बहुउद्देशीय सेवा संस्थान, आष्टी, गढ़चिरौली), श्री कपिल जी मसराम (सहसचिव — छत्रपति शिवस्वराज्य संस्था), श्री परितोष समगीर (अध्यक्ष — सेवार्थ फाउंडेशन, चंद्रपुर) उपस्थित थे।
आरोग्य शिविर में डॉ. माधुरी अवधूत, डॉ. सुषमा लिडर, डॉ. नेहा सोनारकर, डॉ. पूनम गेडाम, एवं प्रविण जी राऊत सहित कई अनुभवी डॉक्टरों ने नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की एवं आवश्यक परामर्श प्रदान किया।
इस मुफ्त आरोग्य रोग निदान शिविर को सफल बनाने में श्रीमती मनुजा निलेश तिवारी और उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। संस्था के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों के समर्पण से यह आयोजन सामाजिक सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बन गया।




