Friday, November 14, 2025

National

spot_img

संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया में मनाया रिसाइकिल वॉरियर्स कांटेस्ट 2025

रिपोर्टर चित्रांश शर्मा

सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ द्वारा संचालित संस्था जिला भीलवाड़ा कॉर्डिनेटर श्रीमान केदार पांडेय के तत्वाधान में आयोजित प्लास्टिक रिसाइकिल का आयोजन किया गया इसमें राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया के बालक बालिकाओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं गाँव से प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा किया और पाँच कट्टे प्लास्टिक कचरा वजन 13.200 ग्राम तोल माप मशीन से विद्यालय में तोलकर कबाड़ी वाले को रिसाइकिल करने हेतु बेचा गया जिससे कि प्लास्टिक कचरे को पालतू जानवर कृषि भूमि तथा अन्य धरातल दूषित होने से बचे एवं पर्यावरण शुद्धता बनी रहे साथ ही प्लास्टिक को पुनः चक्रण करके नई सामग्री बनाई जा सके और पर्यावरण को प्लास्टिक खतरे से बचाने का प्रयास आज ग्रामजन प्रतिनिधि श्रीमान गोपाल बैरवा संस्था प्रधान श्री परमेश्वर लाल कुमावत विद्यालय से बालक बालिकाएं एवं अध्यापक श्रीमान महावीर प्रसाद कुम्हार, श्री महेंद्र कोली उपस्थित रहे।

International

spot_img

संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया में मनाया रिसाइकिल वॉरियर्स कांटेस्ट 2025

रिपोर्टर चित्रांश शर्मा

सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ द्वारा संचालित संस्था जिला भीलवाड़ा कॉर्डिनेटर श्रीमान केदार पांडेय के तत्वाधान में आयोजित प्लास्टिक रिसाइकिल का आयोजन किया गया इसमें राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय मिंडोलिया के बालक बालिकाओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों एवं गाँव से प्लास्टिक कचरा इकठ्ठा किया और पाँच कट्टे प्लास्टिक कचरा वजन 13.200 ग्राम तोल माप मशीन से विद्यालय में तोलकर कबाड़ी वाले को रिसाइकिल करने हेतु बेचा गया जिससे कि प्लास्टिक कचरे को पालतू जानवर कृषि भूमि तथा अन्य धरातल दूषित होने से बचे एवं पर्यावरण शुद्धता बनी रहे साथ ही प्लास्टिक को पुनः चक्रण करके नई सामग्री बनाई जा सके और पर्यावरण को प्लास्टिक खतरे से बचाने का प्रयास आज ग्रामजन प्रतिनिधि श्रीमान गोपाल बैरवा संस्था प्रधान श्री परमेश्वर लाल कुमावत विद्यालय से बालक बालिकाएं एवं अध्यापक श्रीमान महावीर प्रसाद कुम्हार, श्री महेंद्र कोली उपस्थित रहे।

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES