संवाददाता : हरीश प्रजापति
18 सितम्बर 2025 गोपाल विहार स्थित महिला शक्ति सदन में कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान प्रबंधक धन कंवर भट्ट ने बताया कि महिला शक्ति सदन” महिला एवं बाल विकास मंत्रालय व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित है। आज यहां पर “नीड हेल्प” एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य था। महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों से अवगत करवाना और महिलाओं से जुड़े सुरक्षा मंच की जानकारी देना कार्यशाला का आयोजन विनायक रिसर्च वेलफेयर सोसाइटी की संचालिका श्रीमती धनकुंवर भट्ट द्वारा किया गया है ।कार्यशाला के प्रथम सत्र में ट्रेनर के रूप में महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र कोटा शहर की परामर्शदाता श्रीमती उमा सिंह जी ने महिला सुरक्षा मंच की जानकारी दी, राज्य सरकार के अन्य महिला मंच के बारे में बताया साथ ही उनके कार्य प्रणाली से भी महिलाओं को अवगत करवाया। द्वितीय ट्रेनर समाजसेवीका व एडवोकेट शिल्पीजी राणावत ने महिलाओं को उनके मौलिक अधिकारों की जानकारी दी व प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर संवाद करते हुए महिलाओं के सवालों के जवाब दिए। इस क्षेत्र की वार्ड पार्षद विजयलक्ष्मीजी प्रजापत व प्रेरणा क्लब के अध्यक्ष रमाजी नय्यर ने भी मंच साझा किया और महिलाओं से जुड़े सुरक्षा मंच के विषय में बताया एवम संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यशाला का संचालन शक्ति सदन की परामर्शदाता ज्योति सुवाँलका द्वारा किया गया। कार्यशाला में महिला शक्ति सदन ,एकल नारी शक्ति संगठन की महिलाओं व सुरक्षा सखियों ने भाग लिया । संचालिका श्रीमती धनकुंवरजी भट्ट ने लाभार्थी महिलाओं का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।




