झुंझुनूं, 25 अक्टूबर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत शनिवार को ग्राम पंचायत चुड़ेला में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का अवलोकन पूर्व सांसद नरेन्द्र खीचड़ ने किया।
इस अवसर पर उनके साथ खंड विकास अधिकारी ममता चौधरी, तहसीलदार बिसाऊ, सहायक अभियंता अमित चौधरी सहित खंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद खीचड़ ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि “ग्रामीण सेवा शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान और योजनाओं के लाभ को उनके द्वार तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम हैं।”
शिविर में आपसी सहमति से 4 बंटवारे किए गए, 3 किसानों के फॉर्म रजिस्ट्री पूर्णकरवाए गए, 5 नामांतरण व 15 मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए। लाभार्थियों को 20 स्वामित्व योजना के तहत भूमि के पट्टे, कृषि विभाग द्वारा 75 बीज मिनिकिट एवं पशु बीमा पॉलिसी वितरित की गई। खीचड़ ने लाभार्थियों से संवाद करते हुए योजनाओं के लाभ और संपत्ति अधिकार पत्र के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के महत्त्व के प्रति जागरूक किया। शिविर में राजस्व, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाकर जनसुनवाई की और मौके पर ही अनेक समस्याओं का समाधान किया।




