रिपोर्टर : चित्रांश शर्मा
शाहपुरा। महलों के चौक के अंदर पीएचईडी विभाग द्वारा करीब 4 किलो लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन लंबे समय से यह कार्य अधूरा पड़ा है। शुक्रवार को टंकी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष ठाकुर शक्ति सिंह परिहार के नेतृत्व में परकोटा क्षेत्रवासियों ने उपखंड अधिकारी सुनील मीणा को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर टंकी का कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि महलों के चौक के बाहर बनी पुरानी टंकी अब जर्जर हो चुकी है। नगर के सघन आबादी क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए पीएचईडी नई टंकी का निर्माण करवा रहा है, लेकिन कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। इस मुद्दे पर पूर्व में एक निजी विद्यालय द्वारा हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की जा चुकी है।
क्षेत्रवासियों ने कहा कि टंकी का निर्माण पूरा होने से परकोटा क्षेत्र की करीब 3500 घरों की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व प्रशासनिक अधिकारी कैलाश वर्मा, पूर्व पार्षद सुभाष व्यास, सत्यनारायण पाठक, कृष्ण गोपाल ओझा, चित्रांश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।




