रांची झारखंड से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय युवा कलाकार आकाश कुमार सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं। एक समय पर डांसिंग की दुनिया में कदम जमाने वाले आकाश ने धीरे-धीरे रेप और म्यूजिक कंपोजिंग में कदम रखा और अब यह पूरे झारखंड ही नहीं पूरे देश भर के युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। मेवाड़ टैलेंट हंट आज के युवाओं को दे रहा है अपना हुनर आजमाने का मौका जिसमें आकाश कुमार ने पार्टिसिपेट किया है और प्री राउंड के फाइनल में पहुंचने वाले हैं।
आकाश का जन्म रांची में हुआ है । इनके पिता स्वर्गीय कबीर कुमार सिंह जिन्होंने इनके जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है।
जबकि उनकी माता सुशीला एक ग्रहणी के रूप में परिवार की रीढ़ रही है ।
आकाश बताते हैं कि उनकी कला और मेहनत के पीछे मां का बहुत बड़ा हाथ है।
डांसिंग से रैपिंग तक का सफर
आकाश की कला का सफर डांस से शुरू हुआ था। बचपन से ही डांस में रुचि रखने वाले आकाश ने कई लोकल और इंटर डिस्ट्रिक्ट कंपटीशन में भाग लिया। इनके डांस मूव और स्टेज परफॉर्मेंस ने उन्हें तुरंत पहचान दिलाई लेकिन सही मायने में बदलाव साल 2018 में आया जब इन्होंने रैप म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा जितना प्रसिद्ध है यह डांस में नहीं हो पाए उससे कई ज्यादा अपने संगीत से लोगों का दिल जीत और एक अलग पहचान बनाई।
7 सालों की निरंतर मेहनत
पिछले 7 साल से इन्होंने जो निरंतर मेहनत की है वह उनके गानों में और रेप की हर पंक्ति में झलकता है इनकी पंक्तियां श्रोताओं के दिलों पर असर डालती है यही खूबी आकाश को अन्य कलाकारों से अलग बनाती है ।
आने वाले प्रोजेक्ट्स और विजन
आकाश बताते हैं कि उनका मेवाड़ टैलेंट हंट को जीतकर उसके इस अनोखे प्लेटफार्म के जरिए अन्य युवाओं को भी एक अलग पहचान बनाने का मौका दिलाना चाहते हैं।
आकाश ने बताया कि मेवाड़ टैलेंट हंट उन्हें ईश्वर की ओर से एक उपहार के रूप में मिला है जिससे वह विश्व भर में अपनी एक अलग पहचान बना सके जो अभी तक उन्हें नहीं मिला है वह उसे हासिल करना चाहते हैं।
मेवाड़ टैलेंट हंट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप सिंगिंग डांसिंग एक्टिंग किसी भी फील्ड से हैं या आपको देता है एक ऐसा मौका जो आपको विश्व भर में ख्याति दिलाएगा।




